BRICS सम्‍मेलन में बोले PM मोदी- पाठ्यक्रमों में ऐसा बदलाव करेंगे जिससे सभी वर्ग के छात्रों को होगा फायदा

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में पांच राष्‍ट्रों के प्रमुख के बैठक के साथ 10वें शिखर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार इस सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है. ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 5:45 PM

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में पांच राष्‍ट्रों के प्रमुख के बैठक के साथ 10वें शिखर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार इस सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है. ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ सम्‍मेलन के इतर मुलाकात करेंगे.

ब्रिक्‍स सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार का जोर यह सुनिश्चित करने का है कि उच्च शिक्षा तक सभी वर्गों की समान पहुंच हो. उन्‍होंने कहा हमें स्कूल और यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम को इस तरह बनाना होगा, जिससे ये हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कर सकें.

इससे पहले ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने स्वागत किया. ब्रिक्स शिखर वार्ता कल से शुरू होने वाली है. युगांडा की राजधानी कम्पाला के बाद मोदी अपनी अफ्रीका यात्रा के तीसरे चरण में यहां पहुंचे. 1997 के बाद से किसी भारतीय राष्ट्रपति का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘कल से शुरू हो रहे 10वें ब्रिक्स सम्मेलन के मौके पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.’ वह दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे जिसका थीम इस साल ‘अफ्रीका में ब्रिक्स’ है.

मोदी जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के 10 वें संस्करण में हिस्सा लेंगे जिसमें इस समूह के नेता वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा, वैश्विक शासन और व्यापार संबंधी मुद्दों समेत कई मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे. वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version