इमरान को निर्णायक बढ़त, कहा, भारत 1 कदम बढ़ाता है, तो हम 2 कदम बढ़ेंगे, कश्मीर मुख्य मुद्दा, चरमपंथियों को जनता ने नकारा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बुधवार को 272 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. गुरुवार को जारी नतीजों और रुझानों के मुताबिक, पीटीआइ नेशनल असेंबली की 76 सीटें जीत चुकी है, जबकि 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 8:18 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बुधवार को 272 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. गुरुवार को जारी नतीजों और रुझानों के मुताबिक, पीटीआइ नेशनल असेंबली की 76 सीटें जीत चुकी है, जबकि 43 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अगुआई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 18 सीटें जीत ली हैं और 19 सीटों पर आगे चल रही है. इधर, चुनाव में बढ़त मिलने के बाद पीटीआइ प्रमुख इमरान खान ने पहली बार लोगों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना के सपनों का पाकिस्तान बनाऊंगा. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं, अगर उनका नेतृत्व भी चाहता हो. दोनों पड़ोसियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदेह है, जिसे रोका जाना चाहिए. अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाते हैं, तो हम दो कदम बढ़ायेंगे. दोनों देशों के बीच कश्मीर ‘मुख्य’ मुद्दा है. वार्ता के जरिये इसका समाधान होना चाहिए.

ऐसा आरोप-प्रत्यारोप कि बलूचिस्तान प्रांत में कुछ भी भारत के कारण गलत हो रहा है और ऐसा ही आरोप वहां भारत में पाकिस्तान पर लगाया जाना हमें उसी चौराहे पर ला खड़ा करता है.

इमरान के बोल

पीटीआइ प्रमुख का प्रधानमंत्री बनना तय, नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन पिछड़ी, चरमपंथियों को जनता ने नकारा

कश्मीर मुख्य मुद्दा

भारत और पाक के बीच कश्मीर ‘मुख्य’ मुद्दा है. वार्ता के माध्यम से इसका समाधान होना चाहिए. भारतीय मीडिया से काफी निराशा हुई, जिसने हाल के हफ्तों में मुझे ‘बॉलीवुड के खलनायक’ के रूप में पेश किया है.

चीन से लेंगे सीख

हम चीन के साथ संबंध मजबूत करेंगे. चीन ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर में निवेश कर हमें अवसर मुहैया कराया है. पाक चीन से सीख सकता है, जिसने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और लोगों के जीवन में सुधार लाया है.

अमेरिका पर तंज

अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका के साथ संतुलित संबंध चाहता है, जो परस्पर लाभदायक हो. यह एकतरफा नहीं होना चाहिए.

हाफिज सहित सभी चरमपंथियों की हार

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के समर्थन वाले अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक समेत चरमपंथी और प्रतिबंधित संगठनों को पाकिस्तान के आम चुनावों में करारी शिकस्त मिली है. वहां की जनता ने इन आतंकी संगठनों को खारिज कर दिया है. आतंकी सईद ने 265 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली. सईद का बेटा और दामाद हार गये हैं. इधर, पीएमएल-एन और पीपीपी ने मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है.

उम्मीद है कि नयी सरकार के साथ अच्छे संबंध हों : भारत

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीन ने गुरुवार को कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चुनी गयी सरकार के साथ हमारे अच्छे संबंध स्थापित होंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों ने आतंक के खिलाफ वोट दिये हैं. पाकिस्तान की जनता ने हाफिज सईद को नकार दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सेना शुरू से ही इमरान खान का साथ दे रही है. इमरान हमेशा से ही सेना के प्रत्याशी रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं. इधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सेना जो चाहेगी, वही होगा.

Next Article

Exit mobile version