श्रावणी मेला 2018 : सीएम कह रहे- चलो कांवरिया बाबाधाम, सीएम के फेसबुक व ट्वीटर के सहारे देश-दुनिया में किया जा रहा प्रचार

रांची/देवघर : 28 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की व्यवस्था की कमान इस बार खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संभाल ली है. सोशल साइट के जरिये मुख्यमंत्री लोगाें से अपील कर रहे हैं कि मेला व्यवस्था से संबंधित अगर कोई शिकायत है तो उनसे संपर्क करें, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 10:08 AM
रांची/देवघर : 28 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की व्यवस्था की कमान इस बार खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संभाल ली है. सोशल साइट के जरिये मुख्यमंत्री लोगाें से अपील कर रहे हैं कि मेला व्यवस्था से संबंधित अगर कोई शिकायत है तो उनसे संपर्क करें, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो.
इसके साथ ही सीएम रांची से ही मॉनिटरिंग कर संबंधित विभाग के जिम्मेवार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. सीएमओ के अधिकारी भी मेला व्यवस्था की पल-पल की खबर सीएम को अपडेट कर रहे हैं. वहीं देवघर के प्रशासनिक अधिकारी भी यह मान कर चल रहे हैं कि 27 जुलाई की शाम तक श्रावणी मेला की सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी.
प्रधान सचिव ने की संपादकों के साथ बैठक : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने देवघर में आयोजितश्रावणी मेला के महत्व को देखते हुए सकारात्मक छवि बना कर काम करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि मेला में देवघर और बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत का इंतजाम होना चाहिए. मेला के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मेला में आने का निमंत्रण मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा भेजा जा रहा है.
श्री बर्णवाल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभाकक्ष में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के संपादकों के साथ बैठक कर रहे थे. श्री वर्णवाल ने कहा कि मेला के प्रसार और व्यापकता को देखते हुए किसी प्रकार की कमी होने पर उसे पीआरडी के मीडिया ग्रुप पर डाल कर समाधान कराया जा सकता है. श्रद्धालु @ dasraghuvar पर ट्वीट कर अपनी परेशानी बता सकते हैं.
दिक्कत का तुरंत समाधान किया जायेगा.
बनेगा वातानुकूलित मीडिया सेंटर : श्रावणी मेला में देवघर व बासुकीनाथ के मीडिया कर्मियों के लिए वातानुकूलित मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसका उपयोग समाचार संप्रेषण में किया जा सकेगा. मेला के दौरान मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं से सीधी वार्ता भी करेंगे. व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सक, पुलिसकर्मी एवं अन्य कर्मी लगाये गये हैं.
बैठक में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों ने देवघर व बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी की व्यवस्थाएं, इंट्रीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट क्राउड कंट्रोल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, मंदिर के बेलपत्रों, फूलों आदि को प्रोसेस कर के फिर से उपयोग के लायक बनाने, हेड काउंट मशीन, कूल पेंट ऑन रोड, मंदिर में एलइडी आउट, डोर डिस्प्ले स्क्रीन जैसे विषयों पर चर्चा की.
बैठक में बासुकीनाथ में श्रावणी मेला के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव रमाकांत सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी के अलावा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के संपादक उपस्थित थे.
श्रावणी मेला में ट्वीट कर परेशानी बता सकेंगे श्रद्धालु
बाबाधाम एप व लाइव कंट्रोल रूम जैसी विशेष सुविधाएं
देवघर व बासुकिनाथ में कांवरियों की सुविधा के लिए 2500 व 1000 की क्षमता वाले टेंट सिटी, जहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी
टेंट सिटी में टीवी भी लगे रहेंगे जहां भक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का प्रसारण होते रहेगा
बाघमारा, कोठिया व बासुकीनाथ में 1000 अौर जसीडीह में 500 भक्तों के ठहरने की विशेष व्यवस्था
इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैंनेजमेंट क्राउड कंट्रोल, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट सिस्टम, भक्तों को गिनने की व्यवस्था, सड़कों में कूल पेंट, मंदिर में एलइडी आउटडोर डिस्प्ले, सुविधा भवन में ट्रामा सेंटर, पुराने सदर अस्पताल में डायरिया वार्ड व प्राथमिक उपचार की सुविधा , ड्रोन कैमरा, 12 ज्योर्तिलिंग की प्रतिकृति का दर्शन, बाबाधाम एप, लाइव कंट्रोल रूम की सुविधा
गर्मी से राहत दिलाने के लिए 95 जगहों पर इंद्र वर्षा की सुविधा
2000 टॉयलेट की सुविधा : इसमें स्थायी, चलंत अौर अस्थायी शामिल
बाबाधाम में स्ट्रीट लाइट, एलइडी लाइट व शिवगंगा में पांच बड़े हाई मास्ट लाईट लगाये जायेंगे
बाघमारा, घोरमारा व हथगढ़ में हाईटेक पार्किंग की सुविधा
100 चिकित्सक, 250 मेडिकल स्टॉफ व 20 एंबुलेंस की सुविधा
निर्बाध बिजली की सुविधाएं
मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली की व्यवस्था व वैकल्पिक तौर पर जनरेटर की सुविधा, मेला क्षेत्र में 12 हजार पुलिस बल व अन्य पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, 700 सफाई कर्मियों के अलावा अन्य सुविधा उपलब्ध होगी. पांच जगहों पर सांस्कृतिक मंच अौर 41 जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये है.
बासुकीनाथ में भी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी
भक्तों के लिए बासुकीनाथ में भी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी. सुरक्षा के मद्देनजर 200 सीसीटीवी, 500 की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण, 20 बेड के वातानुकूलित अस्पताल की सुविधा , सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा 5000 लोगों के विश्राम करने के लिए केंद्र का निर्माण किया गया है .
जहां नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था की गयी है . सोमवार व मंगलवार को अर्घा सिस्टम से जलार्पण की सुविधा, वातानुकूलित मीडिया सेंटर, मयुराक्षी कला केंद्र में बेहतर सुविधा , शुद्ध पेयजल के लिए जगह-जगह वाटर एटीएम , माई स्टांप ड्राइव सहित अन्य आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी .

Next Article

Exit mobile version