9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जुलाई को बाबाधाम और बासुकीनाथ धाम में CM रघुवर करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन

दिव्यांगों, महिलाओं,बुजुर्गों, गरीबों के लिए जसीडीह से देवघर, देवघर से बासुकीनाथतक निःशुल्क बस सेवा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी देशवासियों से देवघर सपरिवार आने अपील की और कहा कि मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण कर पुण्य के भागी बनें. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मेला में […]

दिव्यांगों, महिलाओं,बुजुर्गों, गरीबों के लिए जसीडीह से देवघर, देवघर से बासुकीनाथतक निःशुल्क बस सेवा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी देशवासियों से देवघर सपरिवार आने अपील की और कहा कि मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण कर पुण्य के भागी बनें. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मेला में आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि आपके आगमन से शिवभक्तों के बोलबम जयघोष को अदम्य ऊर्जा मिलेगी और मेला की चर्चा एवं प्रसिद्धि देश-विदेश में होगी. उन्होंने कहा कि मैं बाबावैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ से समस्त देशवासियों के जीवन में खुशहाली, अमन-चैन और भाईचारे के साथ प्रगति और विकास के लिए प्रार्थना करूंगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुलतानगंज से देवघर और बासुकीनाथधाम तक समस्त श्रद्धालुओं की अपनी निजी पहचान खो जाती है और बस केवल एक ही पहचान रह जाती है वह है केसरिया में लिपटे बोलबम का जयघोष. मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवघर से बासुकीनाथधाम तक सांस्कृतिक टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा. श्रावणी मेला का प्रचार-प्रसार पूरे देश में किया जा रहा है. इससे संबंधित होर्डिंग, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में लगाया जा रहा है. रेडियो, टीवी, समाचार पत्र आदि में विज्ञापन दिये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु जैसे ही दुम्मा से देवघर की ओर प्रवेश करेंगे ‘ऊँ नमः शिवाय’ का संगीत सुनाई देगा. श्रावणी मेला को ख्याति प्रदान करने में मीडिया की अहम भूमिका है. प्रतिदिन मेला की गतिविधियों की ब्रीफिंग की जायेगी और मीडियाकर्मी की नजर में कोई कमी या त्रुटि दिखाई देगी तो मीडिया फीडबैक के लिए देवघर और बासुकीनाथ में बनाये गये व्हाट्स्एप ग्रुप में सूचना देंगे जिसपर तत्क्षण कार्रवाई कर उसी ग्रुप में की गई कार्रवाई की सूचना दी जायेगी. देवघर तथा बासुकीनाथधाम में ना केवल स्थानीय मीडिया कर्मियों के लिए बल्कि बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के लिए भी वातानुकूलित मीडिया सेंटर बनाया गया है जिसका उपयोग कर अपना समाचार संप्रेषित कर सकते हैं.

एक ट्वीट पर होगा समस्‍या का समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला पूर्णतः श्रद्धालुओं के डोमेन में रहेगा श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी होने पर @dasraghubar पर ट्वीट कर अपनी परेशानी बतायेंगे जिसका तुरंत समाधान किया जायेगा. मेला के दौरान मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं से सीधी वार्ता भी करेंगे और उनके अनुभव सुनेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में क्यू कॉम्‍प्लेक्स के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है जिसके द्वारा जलार्पण के लिए रूट लाईनिंग का कार्य इस श्रावणी मेला में होगा. उन्होंने यह घोषणा की कि श्रावण के बाद क्यू कॉम्‍प्लेक्स का दूसरा चरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि मेला में प्रत्येक वर्ष श्रध्दालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले वर्ष देवघर में 35 लाख 63 हजार और बासुकीनाथधाम में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था. मेला के बाद आने वाले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर से बासुकीनाथधाम के बीच जल्द ही फोरलेन सड़क तथा स्ट्रीटलाईट लगाते हुए देवघर बासुकीनाथधाम को जोड़ा जायेगा. कावंरियों के चलने के लिए महीन बालू पथ बनाया जायेगा.

त्‍वरित चिकित्‍सा सहित कांवरियों को दी जायेगी सभी सूचनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में 2500 श्रद्धालुओं के तथा बासुकीनाथधाम में 1000 श्रद्धालुओं के आवासन हेतू टेंट सिटी की व्यवस्था की गयी है, जहां उन्हें आवासन के साथ-साथ शौचालय, स्नानागर एवं मोबाईल चार्जिंग व एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कांवरियों का भक्तिपूर्ण मनोरंजन करने के साथ-साथ जलार्पण संबंधी कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रेषित की जायेगी. बाघमारा और कोठिया में 1000 तथा जसीडीह में 500 और वासुकिनाथधाम में 1000 श्रद्धालुओं के आवासन की सुविधा टेंट सिटी में दी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना और रांची रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, सुलतानगंज में झारखण्ड की ओर से पर्यटन सूचना केंद्र बनाया जायेगा. साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से गिरिडीह के झारखण्डीधाम, खूंटी के आम्रेश्वरधाम, साहेबगंज के शिवगादी में सूचना केंद्र लगाये जायेंगे और श्रावणी मेला का पूरा प्रचार-प्रसार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि मेला में इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट क्राउड कंट्रोल सुविधा के साथ मंदिर में चढ़ावा के उपरांत निर्माल्य रूप में प्राप्त बेलपत्रों फूलों आदि को तुरंत सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत प्रोसेस किया जायेगा. मेला में कांवरिया पथ पर कूल पेंट लगाये गये हैं ताकि पैरों में जलन न हो. साथ ही पथ पर महीन बालू भी बिछाये गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर से सटे सुविधा भवन में अस्थाई ट्रामा सेंटर की सुविधा दी गयी है. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु लगभग 100 चिकित्सक एवं 250 मेडिकल स्टाफ एवं 20 एम्बूलेंसों की भी व्यवस्था की गयी है.

श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12,000 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में की गयी है. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के मॉनिटरिंग हेतु एक स्थान पर लाईव कंट्रोल रूम के साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में इस बार 18 अस्थाई ओपी एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु 11 ट्रैफिक ओपी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा एटीएस, रैफ, एन डी आर एफ, सी आर पी एफ के साथ-साथ पुलिस वोलेंटियर की भी मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे एवं 200 सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय की संख्या में भी इजाफा किया गया है. लगभग 2000 (बायो टायलेट, मोबाईल टॉयलेट एवं स्थाई शौचालय) की व्यवस्था भी आगन्तुक श्रद्धालुओं के लिए की गयी है. संपूर्ण मेला क्षेत्र को साफ रखने हेतु 700 सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे निर्वाध बिजली की व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी इसके साथ जनरेटर के इंतजाम भी किये गये हैं. बाबा नगरी को स्ट्रीट लाईट, एलईडी लाईट एवं शिवगंगा के चारों ओर 05 (पांच) हाई मास्ट लाईट भी लगाये गये हैं.

कांवरियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिएइंद्रवर्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिस्ट शावर सिस्टम, इसके अलावा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए 95 प्वाइंट पर इंद्र वर्षा की व्यवस्था, हिलियम बैलून, (ड्रोन कैमरा), चार धाम एवं बारह ज्योतिर्लिंग के प्रतिकृति का दर्शन, बाबाधाम एप्प, वाहनों के बेहतर पार्किंग के लिए बाघमारा, घोरमारा एवं हथगढ़ में हाईटेक अस्थाई वाहन पड़ाव स्थल बनाया गया है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में 28 सूचना केंद्र का निर्माण जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है. श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु 41 एलईडी आउटडोर डिस्प्ले स्क्रीन तथा कई सांस्कृतिक मंच बनाये गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बासुकीनाथधाम में श्रावणी मेला में पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा बलों के आवासन के लिए भी इस वर्ष 500 क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. बासुकीनाथधाम में 20 बेडेड एयर कंडिसनर अस्थाई हॉस्पीटल का निर्माण किया गया है. 1000 की क्षमता का टेंट सिटी के अलावा 5 अन्य आवासन केंद्र बनाये गये हैं. मीडिया के लिए वातानाकुलित मीडिया सेन्टर तथा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच, शिवगंगा के चारों ओर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था तथा एनडीआरएफ की टीम 24×7 उपस्थित रहेगी. शुद्ध पेयजल के लिए जगह-जगह पर वाटर एटीएम स्थापित किये गये हैं. माई स्टाम्प ड्राइव के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का स्‍टांप बनाकर प्रयोग कर सकता है. वरचुअल रियलिटी के माध्यम से श्रद्धालुगण मंदिर के गर्भगृह एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के साथ अपनी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें