सुल्तानगंज से चल पड़ा कांवरियाें का रेला
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2018 का उद्घाटन शुक्रवार श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को कांवरिया पथ पर झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित दुम्मा गेट के पास सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद […]
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2018 का उद्घाटन शुक्रवार श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को कांवरिया पथ पर झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित दुम्मा गेट के पास सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद शिबू सोरेन, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास व विधायक बादल पत्रलेख मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही एक माह तक सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक केसरियामय हो जायेगा. बाेलबम का नारा गुंजायमान रहेगा.
सुगम जलार्पण की नयी व्यवस्था : बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर पट बंद होने तक करीब 70 हजार कांवरियों ने जलार्पण व स्पर्श पूजा की. शनिवार से श्रावणी मेला शुरू होते ही स्पर्श पूजा पूरे माह तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी. कांवरियों को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए अरघा के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था जारी रहेगी. वहीं सुलभ जलार्पण की पूरी व्यवस्था श्रावणी मेले की तैयारी के अनुसार लागू कर दी गयी. संकल्प कराने के बाद कांवरियों को कतार में लगने के लिए आदर्श भवन के बगल वाली गली से जलसार पार्क के रास्ते से भेजने की व्यवस्था शुरू हो गयी.
शुक्रवार को जलासर पार्क से कतारबद्ध तरीके से नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए बाबा मंदिर तक भेजने की व्यवस्था जारी रही.
शीघ्रदर्शनम पास काउंटर सुविधा केंद्र में शिफ्ट : शीघ्रदर्शनम पास काउंटर सुविधा केंद्र में पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया. गुरु पूर्णिमा तक जारी ढाई सौ रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शीघ्र दर्शनम कूपन शनिवार से पांच सौ रुपये हो जायेगा. गुरु पूर्णिमा के दिन शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 4766 लोगों ने जलार्पण किया, जिससे मंदिर को 11 लाख 91 हजार 500 रुपये की अामदनी हुई.
जगह-जगह सुनायी देगा ओम नम : शिवाय का मंत्र
पत्रकारों की ओर से मिले सुझाव पत्र मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पर्यटक सूचना केंद्र के माध्यम से श्रावणी मेला का प्रचार करने का निर्देश दिया. धनबाद, जमशेदपुर व रांची में रेलवे स्टेशन पर भी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित कर श्रावणी मेला का आमंत्रण देने को कहा. बताया कि श्रावणी मेला का निमंत्रण राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों व सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया गया है. मेला के दौरान कई नयी व्यवस्था भी की गयी है. दुम्मा से देवघर तक पूरे रास्ते ओम नम: शिवाय का मंत्र सुनाया जायेगा.
जगह-जगह फव्वारे लगा कर श्रद्धालुओं को राहत प्रदान की जायेगी. सड़कों को श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्रेनों और हवाई जहाजों में भी मेला के प्रचार का निर्देश दिया. कहा कि बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में भी श्रावणी मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए.
सांसद निशिकांत संग आयेंगे कई विशिष्ट अतिथि
देवघर. श्रावणी मेला के पहले दिन सांसद डॉ निशिकांत दुबे कई विशिष्ट अतिथियों को लेकर देवघर पहुंच रहे हैं. सांसद के साथ वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत कुमार, पुत्रवधु, सांसद की पत्नी अनु दुबे आदि बाबा मंिदर में पूजा करेंगी. बताया जाता है कि सांसद विशेष चार्टर्ड विमान से दुमका पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग से दुम्मा पहुंचेंगे.
एक माह तक स्पर्श पूजा बंद
गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन विस्तारीकरण के लिए निकला "100 करोड़ का टेंडर
सराहनीय. श्रावणी मेला से पहले युवा परिवार ने समाज के लिए निभाया कर्तव्य