25वें साल में प्रवेश करने पर समिति करेगी विशेष सेवा का आयोजन

देवघर : कांवरिया पथ स्थित नवाडीह गांव में ठनठनियां जनसेवा सेवा समिति की अोर से शुक्रवार को सेवा शिविर आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन समाज के वरिष्ठ सदस्य व महेश जायसवाल, समाज के अध्यक्ष अरुण जायसवाल, केडी चौधरी, प्रधान अतिथि मृत्युंजय गुप्ता, राजकुमार जायसवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से भोलेनाथ की प्रतिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 6:03 AM
देवघर : कांवरिया पथ स्थित नवाडीह गांव में ठनठनियां जनसेवा सेवा समिति की अोर से शुक्रवार को सेवा शिविर आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन समाज के वरिष्ठ सदस्य व महेश जायसवाल, समाज के अध्यक्ष अरुण जायसवाल, केडी चौधरी, प्रधान अतिथि मृत्युंजय गुप्ता, राजकुमार जायसवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से भोलेनाथ की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया. इससे पूर्व समिति की अोर से साल भर के दौरान समाज के लोगों के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
फिर पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के विभिन्न शहरों से सेवा के इरादे से शिविर में पहुंचे समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. महेश जायसवाल ने कहा कि समिति हर साल श्रावणी मेला में पहुंचने वाले कांवरियों की सेवा करती आ रही है. शिविर के 25वें साल पर विशेष सेवा का आयोजन किया गया. उनके अलावा समाज के अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.
समिति की ओर से सम्मानित होने वालों में अध्यक्ष अरुण जायसवाल, महेश जायसवाल, प्रधान अतिथि मृत्युंजय गुप्ता, केडी चौधरी, राज कुमार जायसवाल, देवेंद्र नाथ साव, मेवालाल जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, संतराम, सत्यनारायण, सत्यनारायण, रतनलाल (कोलकाता वेलिंगटन के), रंजीत प्रजापति, अशोक जायसवाल, संत, विश्वंभर, रमेश सेठ, अोमप्रकाश, पंक अग्रहरि, अरूण जायसवाल, भगवती गुप्ता, अजीत अग्रवाल, सोमनाथ, अजीत अग्रवाल, रामचंद्र साव, विनोद जासवाल, अजीत जायसवाल, राजेंद्र, दिलीप साव, भगवती प्रसाद, सरोज जायसवाल आदि थे. कार्यक्रम का संचालन अोमप्रकाश शर्मा कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version