13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे झारखंड में श्रावणी मेले की हलचल

देवघर : सूबे के राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार सह पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने देवघर सर्किट हाउस मेें कहा कि श्रावणी मेला 2018 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने देवघर पहुंचा हूं. पूरे झारखंड में श्रावणी मेले की हलचल है. पिछले बार 35 लाख कांवरिये देवघर पहुंचे थे. इस […]

देवघर : सूबे के राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार सह पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने देवघर सर्किट हाउस मेें कहा कि श्रावणी मेला 2018 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने देवघर पहुंचा हूं. पूरे झारखंड में श्रावणी मेले की हलचल है. पिछले बार 35 लाख कांवरिये देवघर पहुंचे थे.
इस बार आधुनिक तकनीक से फेस रिडिंग के जरिये कांवरियों की संख्याओं का पता लगाया जायेगा. राज्य सरकार, पर्यटन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की गयी है. जब से रघुवर दास की सरकार आयी है आैर श्राइन बोर्ड के गठन के बाद कई प्रकार के परिवर्तन आया है. दुम्मा से लेकर देवघर तक की सड़कों का निर्माण कराया गया है. पैदल चलने वालों के लिए बालू का बिछाव किया गया है. इंद्रवर्षा का इंतजाम किया गया है. लॉ एंड ऑर्डर के लिए थाना को सेक्टर में बांटा गया है.
यह किसी सरकार के द्वारा पहली बार किया गया है. पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्रतिकृति बनाया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा
प्रसाद योजना के तहत बदलेगा बाबा मंदिर व देवघर का स्वरूप
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना महत्वाकांक्षी योजना है. यह भारत सरकार की योजना है. भारत सरकार की मदद से बाबा मंदिर एवं आसपास का लुक पूरी तरह से बदल जायेगा. एक से दो महीने के अंदर योजना का एप्रूवल आने के बाद फेजवाइज काम शुरू किया जायेगा. प्रसाद योजना बड़ा प्रोजेक्ट है. योजनाओं की स्वीकृति के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी जानकारी दी जायेगी. झारखंड में घरेलू पर्यटकों की संख्या दोगुनी हुई है. विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
आय में वृद्धि हुई है. नेतरहाट, मलूटी, बाबा बैद्यनाथ, बाबा बासुकिनाथ में आय बढ़ा है. पर्यटन स्थलों पर पर्यटक मित्रों की ड्यूटी लगायी गयी है. स्थायी बहाली के लिए हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं है. वर्तमान में स्वीकृत बल के अनुपात में अनुबंध पर कर्मचारी काम कर रहे हैं. पर्यटन विभाग की दुकानों पर जो भी थर्ड पार्टी के द्वारा कब्जा जमाया गया है. उसे खाली कराया जायेगा.
इस मौके पर देवघर विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नवल किशोर राय, महिला मोरचा की अध्यक्ष विजया सिंह, पर्यटन प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजीव सिंह बबलू, जिला उपाध्यक्ष दीपक किशोर सिंह, नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा, पंकज भदोरिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें