Advertisement
गुरु पूर्णिमा पर सरदार पंडा ने की सरकारी पूजा
देवघर : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने बाबा बैद्यनाथ की सरकारी पूजा की. सरदार पंडा के छोटे भाई सच्चिदानंद ओझा ने बताया कि मेले में जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए मंदिर में पूजा को जल्द से जल्द बेहतर तरीके […]
देवघर : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने बाबा बैद्यनाथ की सरकारी पूजा की. सरदार पंडा के छोटे भाई सच्चिदानंद ओझा ने बताया कि मेले में जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए मंदिर में पूजा को जल्द से जल्द बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए सरदार पंडा मेले के दौरान स्वयं पूजा करेंगे. उन्होंने पुरोहित समाज से भी अपील की है कि कांचा जल पूजा में भी बिना देर किये जल्द निबटाने का प्रयास में सभी का सहयोग जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं की बढ़ते भीड़ के प्रेशर को कम करने के लिए जलार्पण समय पर प्रारंभ कराया जा सके.
शनिवार को एक घंटा विलंब से खुलेगा पट
चंद्र ग्रहण का सूतक काल होने की वजह से पूर्व से निर्धारित समय सुबह 3:05 करीब एक घंटे से अधिक समय विलंब से बाबा का पट खुलेगा. आज तय समय अनुसार सुबह साढ़े चार बजे से बाबा बैद्यनाथ का पट खोला जायेगा. उसके बाद पूर्व की तरह ही तय समय पर मंदिर का पट खुलने के साथ ही कांचा जल पूजा तथा उसके बाद सरकारी पूजा के पश्चात आम भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement