13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआईएमएस में भर्ती शरीफ का वार्ड उप-जेल घोषित, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

इस्लामाबाद : बीमार नवाज शरीफ जिस अस्पताल में भर्ती हैं, उस वार्ड को उप-जेल घोषित कर दिया गया है. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के चलते एक दिन पहले देश के प्रतिष्ठित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में भर्ती कराया गया. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की […]

इस्लामाबाद : बीमार नवाज शरीफ जिस अस्पताल में भर्ती हैं, उस वार्ड को उप-जेल घोषित कर दिया गया है. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के चलते एक दिन पहले देश के प्रतिष्ठित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में भर्ती कराया गया. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गयी.

रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद शरीफ (68) को हृदय से संबंधी समस्या के कारण उनकी सेहत बिगड़ने के बाद रविवार इस्लामाबाद स्थित देश के शीर्ष अस्पताल के कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अधिकारी ने बीती रात बताया कि उनकी हालत स्थिर है. तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 साल जेल की सजा काट रहे हैं. उन पर लंदन में अपने परिवार के लिए आलीशान अपार्टमेंट खरीदने का आरोप है. वह 13 जुलाई से आदियाला जेल में बंद हैं. इस बीच रविवार की देर रात शरीफ के समर्थकों ने अपनेनेता के समर्थनमें पीआईएमएस के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इस्लामाबाद मुख्य आयुक्त दफ्तर से रविवारको एक अधिसूचना जारी कर कहा कि राजधानी के प्रशासन ने पीआईएमएस कार्डियक सेंटर में भर्ती नवाज शरीफ के निजी वार्ड को तत्काल प्रभाव से ‘उप-जेल’ घोषित करने का फैसला किया है. शरीफ इसी वार्ड में भर्ती रहेंगे. पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है.’ अखबार के अनुसार, इलाज के लिए शरीफ जब तक निजी वार्ड में भर्ती रहेंगे तब तक यह उप-जेल की तरह काम करेगा. अधिसूचना के अनुसार राजधानी की पुलिस दोषी करार दिये गये पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध करायेगी.

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शरीफ की जल्द सलामती के लिए दुआ मांगी और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पीआईएमएस परिसर से दूर रहने तथा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं करने का निर्देश दिया. पीआईएमएस कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ नईम मलिक ने अधिकारियों को शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराने का सुझाव दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें