Job के लिए यह आदमी सड़क पर बांटने लगा Resume, गूगल सहित 200 कंपनियों से मिले ऑफर

ये दुनिया बड़ी अनोखी है, और उससे भी अनोखे हैं यहां के लोग. मीडियामें हर दिन दुनिया के कोने-कोने से लोगों के ऐसे कारनामे सामने आते हैं, जिन्हें देख-सुन कर आप भी कहेंगे कि कहीं ऐसा भी होता है भला! ऐसी ही एक खबर आयी है अमेरिका के कैलिफॉर्निया से, जहां सिलिकॉन वैली में नौकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 11:09 PM

ये दुनिया बड़ी अनोखी है, और उससे भी अनोखे हैं यहां के लोग. मीडियामें हर दिन दुनिया के कोने-कोने से लोगों के ऐसे कारनामे सामने आते हैं, जिन्हें देख-सुन कर आप भी कहेंगे कि कहीं ऐसा भी होता है भला!

ऐसी ही एक खबर आयी है अमेरिका के कैलिफॉर्निया से, जहां सिलिकॉन वैली में नौकरी नहीं मिलने से निराश एक वेब डेवलपर ने जॉब तलाशने का अनोखा तरीका चुना.

उसने सड़कों पर अपना रिज्यूम बांटना शुरू कर दिया. लोग कहीं इन्हें भिखारी न समझलें, इसलिए उसने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी जिस पर लिखा था- बेघर लेकिन सफलता का भूखा. कृपया रिज्यूम ले लें.

https://twitter.com/jaysc0/status/1022995030015766528?ref_src=twsrc%5Etfw

एक महिला ने रिज्यूम के साथ इस शख्स की फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गयी. इसके बाद उसे गूगल, नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन सहित लगभग 200 कंपनियों से नौकरी के लिए ऑफर आ गये.

इस शख्स का नाम है डेविड कैसारेज, जिनका पैसा नौकरी तलाशते-तलाशते खत्म हो गया था. वहहारकर घर नहीं लौटना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने यह नायाब तरीका निकाला.

डेविड को सिलिकॉन वैली की गलियों में रिज्यूम बांटते जैसमीन स्कॉफील्ड नाम की एक महिला ने देखा. ट्विटर पर उनकी पोस्ट के बाद डेविड को नौकरी दिलाने के लिए कुछ लोगों ने ‘गेट डेविड अ जॉब’ (डेविड को नौकरी दिलाओ) हैशटैग शुरू कर दिया.

डेविड को जॉब देने के लिए कई लोगों ने जैसमीन से भी संपर्क साधा. लेकिन अब उनका कहना है कि डेविड के पास पहले ही काफी ऑफर आ चुके हैं.

डेविड ने टेक्सास की एक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 2014 से 2017 तक जनरल मोटर्स के लिए काम भी किया, लेकिन उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version