22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे कोई विदेशी नेता

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवारको कहा कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी विदेशी नेता को आमंत्रित नहीं किया जायेगा क्योंकि भावी प्रधानमंत्री एक सादे समारोह में शपथ लेना चाहते हैं. खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है. 65 […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवारको कहा कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी विदेशी नेता को आमंत्रित नहीं किया जायेगा क्योंकि भावी प्रधानमंत्री एक सादे समारोह में शपथ लेना चाहते हैं. खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है.

65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करने की संभावना है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डाॅ मोहम्मद फैसल ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में एक सादा समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह की तिथि अभी तय नहीं की गयी है. फैसल ने कहा, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कुछ करीबी दोस्तों के अलावा विदेशों से कोई गणमान्य व्यक्ति ऐवान-ए-सदर में आयोजित होनेवाले सादे और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा. राष्ट्रपति ममनून हुसैन खान को पद की शपथ दिलायेंगे. खान की पार्टी ने शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुछ विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनायी थी. हालांकि, गुरुवारको इस पर रुख बदलते हुए खान ने सादे समारोह में शपथ लेने का फैसला किया है. फैसल ने कहा कि पीटीआई ने भी घोषणा की थी कि कोई विदेशी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा.

एक ट्वीट में पीटीआई ने घोषणा की कि शपथ ग्रहण सादे और गरिमामय समारोह में ली जायेगी और विदेशी गणमान्य लोगों को आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया है. इससे पूर्व पीटीआई नेताओं ने कहा था कि विदेश कार्यालय ने विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार-विमर्श किया है. इन नेताओं में चीन और तुर्की के साथ साथ सार्क देशों के नेता भी शामिल हो सकते हैं. पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि एफओ ने विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने के मुद्दे पर सलाह लेने के लिए संपर्क किया था. रिपोर्टों के अनुसार एफओ के शुरुआती तर्कों में कहा गया है कि यदि भारतीय प्रधानमंत्री आमंत्रण स्वीकार करने से इनकार कर देते हैं, तो पाकिस्तान को एक बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को खान को फोन करके आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी थी और उम्मीद जतायी थी कि पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में एक नये अध्याय की शुरुआत करने के लिए काम करेंगे. खान ने उनकी शुभकामनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया था और जोर दिया था कि विवादों को बातचीत के जरिये हल किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें