बाबा के भक्तों पर इंद्रदेव की कृपा
देवघर : सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर पैदल आ रहे कांवरिये जैसे-जैसे बाबाधाम के नजदीक पहुंचते हैं, उनका उत्साह बढ़ता जाता है. कांवरियाें के कदम तेज हो जाते हैं. इसका अद्भूत नजारा कांवरिया पथ में देखा जा सकता है. बाबा के भक्तों पर इंद्रदेव की भी कृपा बरस रही है. कांवरियों को मौसम का साथ […]
देवघर : सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर पैदल आ रहे कांवरिये जैसे-जैसे बाबाधाम के नजदीक पहुंचते हैं, उनका उत्साह बढ़ता जाता है. कांवरियाें के कदम तेज हो जाते हैं. इसका अद्भूत नजारा कांवरिया पथ में देखा जा सकता है. बाबा के भक्तों पर इंद्रदेव की भी कृपा बरस रही है. कांवरियों को मौसम का साथ मिल रहा है.
इससे उन्हें थकान का एहसास बहुत कम हो रहा है. कभी बादल वाला मौसम, तो कभी रिमझिम फुहारे कांवरियों के उत्साह को दोगुनी कर रहे हैं. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा प्रवेश करते ही कांवरिये की रफ्तार में तेजी आ रही है. वहीं गुरुवार को कांवरिया पथ का इंद्रवर्षा कांवरियों को लगातार राहत दे रही थी.
दुम्मा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांवरिये विश्राम कर भजन का आनंद उठा रहे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक कांवरिये ने भी अपने भजन से साथी कांवरियों को झुमाया. गुरुवार को पुलिस की सुरक्षा भी कांवरिया पथ में कड़ी थी. दुम्मा से सोमनाथ भवन, कलकतिया व सरासनी तक पैदल मार्च कर पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर बनायी हुई थी. हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले कांवरियों की संख्या में
कुछ कमी देखी गयी.