दान पात्र में पानी घुसने से गल गये 50 हजार से अधिक के नोट
देवघर : बाबा मंदिर परिसर में लगे दान पात्र में पानी घुस जाने से दान में दिये गये 50 हजार से अधिक के नोट पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार बरसात व कांवरियों द्वारा दान पात्र में जल फेंक देने की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं करीब […]
देवघर : बाबा मंदिर परिसर में लगे दान पात्र में पानी घुस जाने से दान में दिये गये 50 हजार से अधिक के नोट पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार बरसात व कांवरियों द्वारा दान पात्र में जल फेंक देने की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं करीब एक लाख रुपये का नोट कर्मचारियों की सूझ-बूझ से बचा लिया गया.
करीब एक लाख के नोट पूरी तरह से आपस में सटे होने की वजह से फटने लगे थे. जिन्हें हीटर में सेंक कर अलग-अलग किया गया. बर्बाद हो गये नोट की जानकारी शुक्रवार को बैंक के अधिकारियों को दी गयी. इस पर बैंक ने कहा है कि इस संबंध में आरबीआइ से बात की जायेगी. आरबीआइ के गाइड लाइन के अनुसार इस तरह के गले नोटों को बदलने के एवज में कुछ शुल्क ले कर बदलने का प्रावधान है. इसे बदलने में दो से चार माह का समय लगेगा.