परिणीति को शाहरुख़़-सलमान में दिलचस्पी नहीं

हाल ही में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री के तीनों टॉप ख़ानों, आमिर, सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने का कोई चाव नहीं और उन्होंने तो सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने के प्रस्ताव को ठुकराया भी है. परिणीति ने कहा कि इन तीनों कलाकारों की ही फ़िल्मों में हीरोइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 9:42 AM

हाल ही में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री के तीनों टॉप ख़ानों, आमिर, सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने का कोई चाव नहीं और उन्होंने तो सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने के प्रस्ताव को ठुकराया भी है.

परिणीति ने कहा कि इन तीनों कलाकारों की ही फ़िल्मों में हीरोइन के लिए कुछ होता ही नहीं इसलिए वो इनकी फ़िल्मों में काम नहीं करना चाहतीं.

(‘प्रियंका से नहीं ली प्रेरणा’)

परिणीति ने कहा कि इसी वजह से वो युवा कलाकारों के साथ काम करना ज़्यादा पसंद करती हैं क्योंकि उन फ़िल्मों में हीरो और हीरोइन दोनों को बराबर के मौक़े मिलते हैं.

‘शमिताभ’ में अमिताभ

अमिताभ बच्चन को लेकर ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी कामयाब फ़िल्में बना चुके आर बाल्कि ने अपनी अगली फ़िल्म के नाम की घोषणा कर दी है. इस फ़िल्म का नाम है ‘शमिताभ’.

अमिताभ बच्चन के अलावा धनुष भी इस बेहद दिलचस्प नाम वाली फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

फ़िल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है लेकिन इसका नाम अब तक नहीं घोषित किया गया था.

फ़िल्म को गोवा और ऊटी में फ़िल्माया जा रहा है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉइड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक और ट्विटर पेज से भी जुड़ सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version