देवघर पहुंचे दो लाख भक्त, आज करेंगे जलाभिषेक

देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को सोमवारी का नजारा दिखा. शाम छह बजे तक मुख्य अरघा व बाह्य अरघा मिला कर 01,31,805 कांवरियों ने जलार्पण किया. दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर व जिला प्रशासन अलर्ट है. दुम्मा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रति घंटे साढ़े चार हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 6:43 AM

देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को सोमवारी का नजारा दिखा. शाम छह बजे तक मुख्य अरघा व बाह्य अरघा मिला कर 01,31,805 कांवरियों ने जलार्पण किया. दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर व जिला प्रशासन अलर्ट है. दुम्मा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रति घंटे साढ़े चार हजार कांवरिये झारखंड में प्रवेश कर रहे थे.

रविवार को बाबा मंदिर में पारंपरिक पूजा के पश्चात सुबह चार बजे से आम भक्तों के जलार्पण के लिए पट खोला गया. उस समय कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के करीब थी, जो दोपहर दो बजे तक बीएड कॉलेज तक बनी रही. वहीं कांवरियों की कतार शाम चार बजे तक नेहरू पार्क से सीधे इंट्री की सुविधा जारी रही.

अधिकतर कांवरिये सोमवार को जलार्पण के लिए रुकते देखे गये. सोमवार को करीब दो लाख कांवरियों की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है. वहीं रविवार को कम भीड़ होने की वजह से मंदिर प्रशासन ने शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था को जारी रखा. शाम छह बजे तक 3315 लोगों ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया. वहीं सोमवार को यह व्यवस्था बंद रहेगी.

भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

सोमवार को अधिक भीड़ होने की सूचना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मंदिर से लेकर बाहर तक पुलिस बल व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने के साथ-साथ कैमरे से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.

बाबा मंदिर में चोरी व पॉकेटमारी रोकने के लिए 20 आरक्षियों को सिविल ड्रेस में मंदिर परिसर में तैनात किया गया है. बाबा मंदिर में तैनात दंडाधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से अलर्ट रहने व जलार्पण के लिए मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक पूरी तरह से पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version