इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 82 पहुंची, सुनामी का खतरा टला

माताराम (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के द्वीप लोमबोकमें आये भूकंपमेंमरनेवालों कीसंख्या82 के करीब पहुंच गयी.रविवारको यहां एक तगड़ा झटका महसूस किया गया जिसमें कम से कम82 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये तथा कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दीहै. भूकंप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 8:20 AM

माताराम (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के द्वीप लोमबोकमें आये भूकंपमेंमरनेवालों कीसंख्या82 के करीब पहुंच गयी.रविवारको यहां एक तगड़ा झटका महसूस किया गया जिसमें कम से कम82 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये तथा कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दीहै.

भूकंप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैलगयी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10 किलोमीटर नीचे था. सप्ताह भर पहले लोमबोक द्वीप पर आये भूकंप में 12 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. माताराम तलाशी और बचाव एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है.

सुनामी की चेतावनी वापस ली

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जारी की गयी सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी कीगयी थी. इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची. इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल हैं. मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी डी कर्नावती ने कहा कि सुनामी की चेतावनी तब वापस ले ली गयी जब सुनामी की लहरें तीन गांवों में मात्र 15 सेंटीमीटर ऊंची दर्ज की गयी. लोमबोक के आपदा अधिकारी इवान अस्मारा ने कहा कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आये.

इंडोनेशिया आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने बताया कि शहर में क्षतिग्रस्त हुई ज्यादातर इमारतों में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. सुरक्षा सम्मेलन के लिए लोमबोक में मौजूद सिंगापुर के गृह मंत्री के शनमुगम ने फेसबुक पर बताया कि कैसे उनके होटल की दसवीं मंजिल का कमरा हिल रहा था.

Next Article

Exit mobile version