तालिबान के हमले में सेना के चार जवान, चार महिलाओं की मौत : अफगान अधिकारी

काबुल : तालिबान ने पश्चिमी फराह प्रांत में एक सैन्य जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें चार जवान मारे गये और छह घायल हो गये. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्त मोहम्मद नासेर मेहरी ने बताया कि बाला बुलुक जिले में हमला सोमवार देर रात शुरू हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 2:26 PM

काबुल : तालिबान ने पश्चिमी फराह प्रांत में एक सैन्य जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें चार जवान मारे गये और छह घायल हो गये. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्त मोहम्मद नासेर मेहरी ने बताया कि बाला बुलुक जिले में हमला सोमवार देर रात शुरू हुआ और मंगलवार सुबह तक जारी रहा . मेहरी ने बताया कि अफगान वायु सेना को मदद के लिए बुलाया गया और वायुसेना के हवाई हमलों में 19 तालिबानी लड़ाके मारे गये और 30 घायल हो गये.

एक अन्य घटना में पूर्वी लोगर प्रांत में सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में चार महिलाएं मारी गयी और चार बच्चे घायल हो गये. प्रांतीय परिषद के सदस्य हसीबुल्लाह स्तानिकजई ने बताया कि प्रांत की राजधानी पुली अलीम के निकट सोमवार दोपहर में मुठभेड़ हुई. हमले को लेकर तालिबान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आयी है जिसने हाल के महीनों में अफगानिस्तान में अपने हमले तेज कर दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version