इस्राइल ने गाजा पर किया हमला,एक गर्भवती महिला सहित तीन की मौत
यरुशलम : गाजा से इस्राइल क्षेत्र में दर्जनों रॉकेट दागने के बाद इस्राइल ने गुरुवार को गाजा पर हवाई हमला किया, जिसमें हमास का एक सदस्य मारा गया. इसके अलावा हमले में एक गर्भवती महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गयी. हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 23 वर्षीय […]
यरुशलम : गाजा से इस्राइल क्षेत्र में दर्जनों रॉकेट दागने के बाद इस्राइल ने गुरुवार को गाजा पर हवाई हमला किया, जिसमें हमास का एक सदस्य मारा गया. इसके अलावा हमले में एक गर्भवती महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गयी.
हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 23 वर्षीय एक गर्भवती महिला और उसकी 18 महीने की बच्ची की मौत मध्य गाजा के जफरावाई में हुए हमले में हो गयी. वहीं हमले में महिला का पति भी घायल हुआ है. इस्राइल की सेना ने इस घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने इस क्षेत्र में हमास से संबंधित करीब 100 ‘आतंकी स्थलों’ को निशाना बनाया.
इस्राइल सेना ने कहा, ‘‘गाजा द्वारा इस्राइल पर कई रॉकेट दागने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इस्राइली सेना ने हमला किया.” सेना ने बताया कि उन्होंने हमास से जुड़े हुए ‘उत्पादन स्थलों’ ‘प्रशिक्षण परिसर’, और आधुनिक हथियार रखने वाले स्थलों को निशाना बनाया.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में हमास का एक सदस्य मारा गया और कम से 12 घायल हुए हैं.