नर्व एजेंट हमला मामला : रूस ने अमेरिकी प्रतिबंध को मानने से किया इनकार
मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने ब्रिटेन में एक नर्व एजेंट हमले में मॉस्को की कथित संलिप्तता के मुद्दे पर लगाये गये अमेरिकी प्रतिबंधों को अस्वीकार्य करार देते हुए इसकी आलोचना की. हालांकि, रूस ने यह भी कहा कि उसे अमेरिका के साथ रचनात्मक संबंधों की उम्मीद अब भी है. क्रेमलिन के प्रवक्ता […]
मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने ब्रिटेन में एक नर्व एजेंट हमले में मॉस्को की कथित संलिप्तता के मुद्दे पर लगाये गये अमेरिकी प्रतिबंधों को अस्वीकार्य करार देते हुए इसकी आलोचना की. हालांकि, रूस ने यह भी कहा कि उसे अमेरिका के साथ रचनात्मक संबंधों की उम्मीद अब भी है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल पर हुए नर्व एजेंट हमले का हवाला देते हुए पत्रकारों से कहा कि हम नयी बंदिशें जोड़ने को साफ तौर पर अस्वीकार्य मानते हैं, सैलिसबरी के मामले और पहले की तरह हम इसे अवैध मानते हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘नर्व एजेंट’ मामला: अमरीका लगाएगा रूस पर पाबंदियां
पेस्कोव ने कहा कि मॉस्को को वॉशिंगटन के साथ रचनात्मक संबंधों की उम्मीद अब भी है. बुधवार को वॉशिंगटन की ओर से प्रतिबंधों की घोषणा किये जाने के बाद रूसी बाजारों में गिरावट देखी गयी. रूस की मुद्रा रूबल पिछले दो साल के सबसे निचले स्तर तक गिर गया. अमेरिकी विदेश विभाग ने इन प्रतिबंधों को मार्च में ब्रिटिश नागरिक एवं पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उसकी बेटी यूलिया की हत्या की कोशिश के लिए नर्व एजेंट ‘नोविचोक’ के इस्तेमाल की प्रतिक्रिया करार दिया.
विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नेवर्ट ने एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई का मकसद अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रासायनिक या जैविक हथियारों के इस्तेमाल के लिए राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की सरकार को दंडित करना है. स्क्रिपल और उनकी बेटी तो बच गयीं एवं उसी नोविचोक एजेंट से एक दंपति पर हमला किया गया, जिसमें 44 साल के डॉन स्टर्जेस की मौत हो गयी. ब्रिटेन ने भी रूस पर लगाये गये प्रतिबंधों का स्वागत किया है.