एयरपोर्ट से 29 साल के युवक ने किया प्लेन चोरी, उड़ाकर ले जाते वक्त हुआ हादसा
वॉशिंगटन : आपने छोटी- मोटी चोरी के बारे में सुना होगा पर क्या कभी सुना है कि किसी ने पूरा – पूरा प्लेन चुरा लिया. घटना अमेरिका की राजधानी के सी-टेक इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. पर्सी काउंटी निवासी 29 वर्षीय युवक ने एयरलाइंस से प्लेन चोरी की और उसे हवा में उड़ाकर ले जाने लगा. […]
वॉशिंगटन : आपने छोटी- मोटी चोरी के बारे में सुना होगा पर क्या कभी सुना है कि किसी ने पूरा – पूरा प्लेन चुरा लिया. घटना अमेरिका की राजधानी के सी-टेक इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. पर्सी काउंटी निवासी 29 वर्षीय युवक ने एयरलाइंस से प्लेन चोरी की और उसे हवा में उड़ाकर ले जाने लगा. जैसे ही चोरी का पता चला दो फाइटर प्लेन उसका पीछा करने लगे.
शुक्रवार रात तकरीबन 8 बजे युवक ने अलास्कार एयरपोर्ट से प्लेन चोरी कर ली. 76 यात्रियों की क्षमता वाला यह विमान में सिर्फ अकेला चोर था इस विमान में कोई यात्री नहीं था. प्लेन ने जब उड़ान भरी तो इसके पीछे सेना के दो फाइटर जेट भी पड़ गये. हवा में विमान ने खूब कलाबाजियां खायीं और एयरपोर्ट से लगभग 50 किमी दूर जाकर विमान केट्रॉन आईलैंड में क्रैश हो गया. हवा में कलाबाजी के कई कारण बताये जा रहे हैं कहा जा रहा है कि युवक को प्लेन उड़ाना नहीं आता था वही कुछ लोगों का कहना है कि चोर प्लेन से स्टंट की कोशिश कर रहा था.
प्लेन चोरी करने के बाद भाग रहे युवक के पीछे सेना का जेट लगा था लेकिन अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने प्लेन पर कोई हमला नहीं किया और ना ही प्लेन क्रैश होने में उनकी कोई भूमिका है. एयरपोर्ट मैनजेमेंट ने यह साफ किया है कि यह कोई आतंकी घटना नहीं थी. इस पूरी घटना को एक प्रत्यक्षदर्शी ने भी देखा, उसने बताया कि मैं एक शादी समारोह में था तभी मैंने दो फाइटर प्लेन को आगे पीछे उड़ता देखा. यह नजारा पूरी तरह से फिल्मी जैसा लग रहा था. हालांकि युवक ने प्लेन क्रैश होने की जानकारी नहीं दी उसने बताया कि थोड़ी देर बाद मैंने आइलैंड से धुंआ उठता देखा