क्विक रिवर कैंप (अलास्का): अलास्का के नॉर्थ स्लोप पर जबरदस्त भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गयी. भूकंप विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे 6.4 तीव्रता का भूंकप आया, जिसका केंद्र फैयरबैंक्स से उत्तर-पूर्व में 343 मील (551 किलोमीटर) औरक्विक रिवर कैंप से 42 मील (67 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था.
यह भी पढ़ लें
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी का निधन
रांची : रीजनल बिशप्स काउंसिल ने ईसाई संगठनों पर कार्रवाई का किया विरोध, कहा- सरकार का रवैया दमनकारी
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगदड़
एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब छह मील (9.9 किलोमीटर) नीचे था. भूकंप विशेषज्ञ माइक वेस्ट ने एंकोरेज डेली न्यूज को बताया कि नॉर्थ स्लोप पर आया भूकंप अब तक का सबसे तेज झटका था.
यह भी पढ़ लें
क्यों बोले विराट कोहली, ‘हम हार के लायक थे’
लंदन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहर बना तोक्यो, मुंबई 92वें नंबर पर
‘टच द सन’ मिशन लांच, 9.30 करोड़ मील की दूरी तय कर 5 नवंबर को सूर्य की कक्षा में करेगा प्रवेश
उन्होंने डेली न्यूज को बताया, ‘यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है, जिसे समझने में हमें कुछ समय लगेगा.’ वेस्ट ने समाचारपत्र को बताया कि इससे पहले नॉर्थ स्लोप पर भूकंप का सबसे तेज झटका वर्ष 1995 में महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गयी थी.