मृत बच्चे को सीने से लगाकर 17 दिनों तक तैरती रही ये व्हेल

एक किलर व्हेल ने अपने मृत नवजात को 17 दिनों तक सीने से लगाए रखने के बाद अलग कर दिया है. इस दौरान व्हेल अपने मृत बच्चे को पास रख एक हज़ार मील तक तैरती रही. कनाडा के वैंकूवर द्वीप में व्हेल से जुड़ा एक रिसर्च सेंटर है. इसी रिसर्च सेंटर से इसकी निगरानी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 3:57 PM

एक किलर व्हेल ने अपने मृत नवजात को 17 दिनों तक सीने से लगाए रखने के बाद अलग कर दिया है. इस दौरान व्हेल अपने मृत बच्चे को पास रख एक हज़ार मील तक तैरती रही.

कनाडा के वैंकूवर द्वीप में व्हेल से जुड़ा एक रिसर्च सेंटर है. इसी रिसर्च सेंटर से इसकी निगरानी की जा रही थी. अपने बच्चे की मौत के दुख से यह व्हेल इस क़दर आहत थी कि कई चीज़ें व्यवहार में पहली बार दिखीं.

दुख में अपने बच्चों के मृत शरीर को व्हेल सामान्य रूप से एक हफ़्ते तक अपने पास रखती हैं. इस व्हेल मां को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि उसने सारे रिकॉ़र्ड तोड़ दिए हैं.

यह व्हेल J35 के नाम से जानी जाती थी. इसने पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा है. समुद्र तट से ली गई टेलिफ़ोटो डिजिटल इमेज से पता चला है कि मां की सेहत ठीक है.

अपने मृत बच्चे को सीने से लगाए पहली बार यह व्हेल 24 जुलाई को दिखी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि उसी दौरान कुछ दिन पहले व्हेल का वो बच्चा मरा था. अभी तक बच्चे की मौत की वजह पता नहीं चल सकी है.

कनाडा और अमरीका में किलर व्हेल को विलुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में रखा गया है. हाल के वर्षों में इनकी संख्या में नाटकीय रूप से गिरावट आई है.

‘ब्लू व्हेल चैंलेंज’ रोकने के लिए स्कूल प्रिंसिपल को चिट्ठी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version