देवघर : बाबा धाम में उमड़ा जनसैलाब, शाम पांच बजे तक पौने दो लाख जलार्पण
देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. मेले के 17वें दिन तीसरी सोमवारी को सबसे अधिक भक्त बाबानगरी पहुंचे. उन्हें संभालने में प्रशासनिक पदाधिकारियों के पसीने छूट गये. प्रशासन की ओर से पहली बार बाबा मंदिर से भीड़ को निकालने के लिए पानी के फव्वारे का इस्तेमाल किया […]
देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. मेले के 17वें दिन तीसरी सोमवारी को सबसे अधिक भक्त बाबानगरी पहुंचे. उन्हें संभालने में प्रशासनिक पदाधिकारियों के पसीने छूट गये.
प्रशासन की ओर से पहली बार बाबा मंदिर से भीड़ को निकालने के लिए पानी के फव्वारे का इस्तेमाल किया गया. यह पट खुलने से लेकर दोपहर तीन बजे तक जारी रहा. वहीं बाह्य अरघा पर बढ़ते दबाव को देखते हुए मंदिर परिसर में भक्तों पर छड़ी भी चलायी गयी. तीसरी सोमवारी पर शाम पांच बजे तक पौने दो लाख कांवरियों ने अरघा के माध्यम से जलार्पण किया.
इससे पहले मंदिर का पट अपने निर्धारित समय पर खुलने के साथ कांचा जल पूजा के उपरांत सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने सरकारी पूजा की. इसके बाद अहले सुबह 3:50 बजे से आम भक्तों के लिए जलार्पण प्रारंभ होते बाबा मंदिर में बोल बम का जयघोष गूंजने लगा. बाबा मंदिर में सरकारी पूजा से ही डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे के अलावा प्रशासन के वरीय अधिकारी डटे रहे.
कांवरियों ने व्यवस्था को बताया संतोषजनक : तीसरी सोमवारी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के स्वर्ण मंडप से देवघर पहुंचे कांवरियों के साथ ऑनलाइन सीधा संवाद किया. कांवरिया पथ स्थित सरासनी स्थित वन विभाग के सेवा शिविर में देश-विदेश से आये कांवरियों से देवघर में श्रावणी मेले की व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन बारी-बारी से जानकारी ली.
सभी श्रद्धालुओं ने व्यवस्था को लेकर संतोष जताया. इन कांवरियों का अनुभव पूछने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि 2019 में होने वाले श्रावणी मेला में दी जाने वाली व्यवस्था और भी अधिक गुणवत्ता पूर्ण होगी. इस अवसर पर डीसी राहुल सिन्हा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, पीएचइडी इइ राजेश रंजन व डीपीआरओ रवि कुमार आदि अधिकारी थे.