भीषण तूफान में इटली में गिरा 51 साल पुराना पुल, मलबे में दबने से कम से कम 22 लोगों की मौत

मिलान : इटली के जिनोवा शहर के औद्योगिक क्षेत्र में बना एक पुल अचानक आये भीषण तूफान में आंशिक रूप से ढह गया. पुल के मलबे में कई वाहन दब गये. इतालवी मीडिया ने कहा कि इस घटना में कई लोगों के मरने की खबर है, लेकिन जिनोवा की पुलिस अधिकारी मारिया लुइसा कैटालानो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 7:35 PM

मिलान : इटली के जिनोवा शहर के औद्योगिक क्षेत्र में बना एक पुल अचानक आये भीषण तूफान में आंशिक रूप से ढह गया. पुल के मलबे में कई वाहन दब गये. इतालवी मीडिया ने कहा कि इस घटना में कई लोगों के मरने की खबर है, लेकिन जिनोवा की पुलिस अधिकारी मारिया लुइसा कैटालानो ने कहा कि अधिकारी अब भी बचाव कार्य में लगे हैं. इटली के उप परिवहन मंत्री एडोआर्डो रिक्सी के अनुसार, इस दुर्घटना में करीब 22 लोगों की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें : कभी भी ध्वस्त हो सकता है किले के मुख्य द्वार का पुल

यह हादसा उस हाईवे पर हुआ, जो इटली को फ्रांस और अन्य छुट्टियां मनाने वाले रिसॉर्ट से जोड़ता है. यह घटना बुधवार को होने वाली बड़ी इतालवी छुट्टी फेर्रागोस्तो के एक दिन पहले हुई है. पुल पर यातायात सामान्य दिनों की तुलना में अधिक होगा, क्योंकि कई इतालवी इस दौरान समुद्र तटों या पर्वतीय इलाकों में जाते हैं. परिवहन मंत्री डेनिलो टोनीनेल्ली से हादसे को ‘बड़ी दुखद घटना’ बताया.

निजी प्रसारक स्काई टीजी 24 ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में मोरंडी पुल का 200 मीटर का हिस्सा ढह गया. दमकलकर्मियों ने बताया कि गैस लाइनों के बारे में चिंता है. एएनएसए संवाद समिति द्वारा जारी तस्वीर में दिखाया गया है कि पुल के दोनों हिस्सों के बीच बड़ी खाई है. गृह मंत्री मात्तेओ सालविनी ने कहा कि घटनास्थल पर 200 दमकलकर्मी मौजूद हैं. सालविनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम जिनोवा में पुल हादसे में पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.’

मोरंडी पुल का 1967 में उद्घाटन किया गया था. यह 90 मीटर ऊंचा और महज एक किलोमीटर लंबा है. यह पुल फ्रांस की ओर जाने वाले ए 10 हाईवे और उत्तर मिलान की ओर जाने वाले ए 7 हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. एएनएसए संवाद समिति ने कहा कि अधिकारियों को संदेह है कि ढांचागत कमजोरी की वजह से पुल आज ढह गया.

Next Article

Exit mobile version