नयी दिल्ली : लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता अटल बिहारी वाजपेयी से कई बार पूछा गया कि वे अविवाहित क्यों रहे? उन्होंने शादी क्यों नहीं की? अटल जी ने एक बार एक सवाल के जवाब में बड़ी साफगोई से कहा था कि वे अविवाहित हैं, कुंवारे नहीं. लेकिन, विवाह नहीं करने का ठोस कारण नहीं बताया. हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि किसकी वजह से उन्होंने शादी नहीं की. किसलिए वह आजीवन अविवाहित रहे.
इसे भी पढ़ें
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, आडवाणी पहुंचे एम्स, राहुल गांधी और ममता बनर्जी भी जाएंगे मिलने
विचलित है झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन, जानें क्यों
झारखंड में अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
अटलजीके करीबी बताते हैं कि राजनीतिक सेवा का व्रत लेने के कारण उन्होंने विवाह नहीं किया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लिए आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया था. एक बार एक पत्रकार ने उनके विवाह के संबंध में सवाल पूछा, तो श्री वाजपेयी ने साफतौर पर कहा था, ‘घटनाचक्र ऐसा चलता गया कि मैं उसमें उलझता गया और विवाह का मुहूर्त नहीं निकल पाया.’
इसे भी पढ़ें
VIDEO : मोरहाबादी में बोले रघुवर दास, भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के संकल्प के साथ चला रहे हैं सरकार
चाकुलिया : 96 की उम्र में भी हिलोरें मारती हैं देश भक्ति की भावना
झारखंड में तड़प-तड़प कर मर गये दो भाई, तमाशा देखती रही भीड़
पत्रकार ने उनसे पूछा कि कभी अफेयर हुआ या नहीं? इस पर अटलजी ने अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ कहा कि अफेयर की चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की जाती. उन्होंने आगे कहा कि वे खुद को अकेला महसूस करते हैं. भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस करते है.