नयी दिल्ली/लखनऊ : नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बीते दो महीने से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत 15 अगस्त यानी बुधवार से नाजुक हो गयी है. उनके स्वस्थ होने के लिए उनकी कर्मभूमि लखनऊ में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. शहर के पूर्व सांसद की खराब सेहत के बारे में खबर आग की तरह फैली और मंदिरों और मदरसों में दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया. इसके साथ ही, पटना, रांची, कोलकाता, मुंबई, इंदौर, भोपाल, समेत देश के कई हिस्सों में अटल जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जब अटल बिहारी वाजपेयी ने नवाज शरीफ को फोन कर लगायी थी फटकार
वाजपेयी के समर्थक उनकी लंबी जिंदगी के लिए मंदिरों में हवन और प्रार्थना करने लगे. केवल आम जनता ही नहीं, बल्कि विपक्षी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. वाजपेयी के लंबे समय तक साथी रहे और उनके प्रतिनिधि रहे वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद लाल जी टंडन ने बताया कि देश के लाखों लोगो की तरह मैं भी अटलजी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मैं भगवान से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.
शहर के दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर, भाजपा कार्यालय और कई स्कूलों और मदरसों में विशेष प्रार्थना की जा रही है. उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो गोरखपुर में थे, वह वहां से लखनऊ आये और फिर अटल जी को देखने दिल्ली रवाना हो गये.