अमेरिका में भारतवंशियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

न्यूयार्क : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमेरिका में भारतवंशी समुदाय के लोगों और संस्थाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दूरदृष्टा नेतृत्व का स्मरण किया. अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह भारत के सबसे प्रिय राजनेताओं में से एक थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 4:53 PM

न्यूयार्क : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमेरिका में भारतवंशी समुदाय के लोगों और संस्थाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दूरदृष्टा नेतृत्व का स्मरण किया. अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह भारत के सबसे प्रिय राजनेताओं में से एक थे.

इस संगठन की स्थापना गुजरात के भुज में आये भूकंप के बाद की गयी थी, जब वाजपेयी ने प्रवासी भारतीयों का अपने देश के लिए कुछ करने का आह्वान किया था. एआईएफ के सीईओ निशांत पांडेय ने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं. उनके दूरदृष्टि वाले विचार हमारे लिए प्रेरणादायी हैं.

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी अमेरिका ने वाजपेयी के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके जाने से देश को बड़ा नुकसान हुआ है और 1.3 अरब जनता देश के लिए की गयी उनकी सेवाओं को याद कर रही है. वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को 93 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था.

Next Article

Exit mobile version