मैक्सिको के तट पर 122 समुद्री कछुए मृत मिले टक्सटला
गुटेरेज : मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि चिपास प्रांत के एक तट पर 122 समुद्री कछुएं मृत मिले हैं, इनमें ज्यादातर विलुप्तप्रायः प्रजाति के हैं. पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कछुओं की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. वहीं 10 फीसदी कछुओं के सिर या खोल में जख्म के […]
गुटेरेज : मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि चिपास प्रांत के एक तट पर 122 समुद्री कछुएं मृत मिले हैं, इनमें ज्यादातर विलुप्तप्रायः प्रजाति के हैं. पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कछुओं की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. वहीं 10 फीसदी कछुओं के सिर या खोल में जख्म के निशान मिले हैं जो मछली फंसाने वाले हुक या मछली पकड़ने वाले जाल से मिलते जुलते हैं .
बयान में बताया गया है कि ये कछुए बेहद खराब अवस्था में मिले थे जिससे उनका पोस्टमार्टम करना संभव नहीं था. करीब 111 कछुए विलुप्तप्रायः पैसिफिक रिडले प्रजाति के हैं. मेक्सिको ने 1990 में समुद्री कछुओं को पकड़ने पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन इनके अंडे की मांग ब्लैक मार्केट में काफी है.