पाकिस्तान : इमरान खान के कैबिनेट का एलान, कुरैशी फिर बनेंगे विदेश मंत्री

कैबिनेट में तीन महिलाओं को जगहपूर्व बैंकर व कारोबारी सलाहकार होंगे इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी समेत 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल कीशनिवार रात घोषणा की. साल 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान भी कुरैशी विदेश मंत्री थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 5:48 AM


कैबिनेट में तीन महिलाओं को जगह
पूर्व बैंकर व कारोबारी सलाहकार होंगे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी समेत 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल कीशनिवार रात घोषणा की. साल 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान भी कुरैशी विदेश मंत्री थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि घोषित किए गए 21 नामों में से 16 मंत्री होंगे जबकि पांच अन्य प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर अपनी ड्यूटी निभाएंगे.

उन्होंने बताया कि नए मंत्रिमंडल के सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने की संभावना है. चौधरी द्वारा टि्वटर पर साझा कीगयी सूची के अनुसार, कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमेर को वित्त मंत्री बनाया गया है. रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है. तीन महिलाएं शिरीन मजारी, जुबैदा जलाल और फहमिदा मिर्जा भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. मंत्री का दर्जा रखने वाले पांच सलाहकारों में पूर्व बैंकर इशरत हुसैन, कारोबारी अब्दुल रज्जाक दाऊद और बाबर अवान जैसे प्रतिष्ठित चेहरे शामिल हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :

पाकिस्तान : 22 साल के संघर्ष के बाद 22वें प्रधानमंत्री बने इमरान खान को कैसा मुल्क मिला है?

कोफी अन्नान : शांति के वर्ल्ड चैंपियन को क्यों दुनिया को याद रखना चाहिए?

Next Article

Exit mobile version