भाजपा सर्वदलीय शोकसभा में ममता बनर्जी को करेगी आमंत्रित
कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए शोकसभा आयोजित करने का फैसला किया है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता वाजपेयी कैबिनेट में मंत्री थीं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, ‘‘हम इस […]
कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए शोकसभा आयोजित करने का फैसला किया है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता वाजपेयी कैबिनेट में मंत्री थीं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, ‘‘हम इस महीने कोलकाता में वाजपेयी जी के लिए सर्वदलीय शोकसभा और प्रार्थना करेंगे. वह केवल पूर्व प्रधानमंत्री नहीं बल्कि आजाद भारत के महान जन नेताओं में से एक थे. विभिन्न दलों से उन्हें प्यार और सम्मान मिला.’ घोष ने कहा कि शोकसभा में ममता बनर्जी सहित नामी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.