इंफोसिस के सीएफओ रंगनाथ ने दिया इस्तीफा, 16 नवंबर तक पद पर रहेंगे
बेंगलुरु : इंफोसिस के सीएफओ एमडी रंगनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है. हालांकि, रंगनाथ 16 नवंबर तक सीएफओ के पद पर बने रहेंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने नये सीएफओ की तलाश भी शुरू कर दी है. कंपनी के सह-संस्थापक […]
बेंगलुरु : इंफोसिस के सीएफओ एमडी रंगनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है. हालांकि, रंगनाथ 16 नवंबर तक सीएफओ के पद पर बने रहेंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने नये सीएफओ की तलाश भी शुरू कर दी है. कंपनी के सह-संस्थापक और निदेशक मंडल के अध्यक्ष नंदन नीलेकणी ने कहा कि रंगनाथन ने कंपनी के विकास और सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. बताया जा रहा है कि रंगनाथ ने नये क्षेत्रों में अवसरों की तलाश के लिए इस्तीफा दिया है. रंगनाथ 18 सालों से इंफोसिस से जुड़े हुए थे.