इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे के साथ ही भारत के साथ बातचीत का राग अलाापा है. शाह महमूद कुरैशी नये बने प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के प्रभावशाली मंत्री हैं और उनकी पार्टी के तहरीक ए इंसाफ के उपाध्यक्ष भी हैं. कुरैशी ने विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज अपने पहले प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को पत्र भेजा है और बातचीत की पेशकश की है. वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कुरैशी के इन दावों को खारिज किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान के नये चुने गये प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई पत्र लिखा है, न कि वार्ता के लिए. कुरैशी 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के दौरान भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे.
"India and Pakistan have to move forward keeping realities before them,"Pakistan Foreign Minister SM Qureshi asserted, adding that Indian PM Narendra Modi has written a letter to PM Imran Khan in which he indicated beginning of talks between the two countries:Geo News pic.twitter.com/ngUEuNriKs
— ANI (@ANI) August 20, 2018
कुरैशी ने आज कहा कश्मीर हकीकत है, यह हम दो देशों के बीच मसला है और हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. उन्होंने भारत-पाक शांति प्रक्रिया के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि वे दिवंगत वाजपेयी जी लाहौर आये थे, बात की, हमें भी बातचीत की जरूरत है.
PM Modi wrote a congratulatory letter to Imran Khan, there was no new proposal for dialogue: Sources on Pak Foreign Minister SM Quershi's claim that PM Modi wrote a letter to Imran Khan in which he indicated beginning of talks pic.twitter.com/jMcivZZHH8
— ANI (@ANI) August 20, 2018
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश हमसाये हैं, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि दोनों परमाणु ताकत भी हैं. उन्होंने कहा कि हम रूठ कर एक-दूसरे से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. हमारे पास बातचीत के अलावा कोई राह नहीं है.
There is a need for continued and uninterrupted dialogue with India.We are neighbours. We have long-standing issues, both of us know these problems. But we have no other option but to engage in dialogue. We cannot afford adventurism, says Pak Foreign Minister SM Qureshi: Geo News pic.twitter.com/OMPdewtWv4
— ANI (@ANI) August 20, 2018
उन्होंने कहा कि हम दोनों पड़ोसी हैं और हमारे मुद्दे लंबे समय से हैं, हम दोनों इसे जानते हैं और हम बातचीत से मुंह नहीं फेर सकते हैं.