अपने कैदियों की रिहाई को तालिबान ने बताया ‘बड़ी जीत’
13 साल में मुल्ला उमर ने पहली बार कोई सार्वजनिक बयान दिया है अफ़ग़ान तालिबान के नेता मुल्ला उमर ने एक अमरीकी सैनिक की रिहाई के बदले पांच अफगान कैदियों को छोड़े जाने को बड़ी जीत बताया है. मुल्ला उमर की तरफ़ से दुर्लभ ही ऐसे सार्वजनिक बयान आते हैं. शनिवार को पांच साल अपनी […]
अफ़ग़ान तालिबान के नेता मुल्ला उमर ने एक अमरीकी सैनिक की रिहाई के बदले पांच अफगान कैदियों को छोड़े जाने को बड़ी जीत बताया है.
मुल्ला उमर की तरफ़ से दुर्लभ ही ऐसे सार्वजनिक बयान आते हैं. शनिवार को पांच साल अपनी कैद में रखने के बाद तालिबान ने 28 वर्षीय अमरीकी सैनिक बो बेर्गेडेल को रिहा कर दिया था.
इसके बदले अमरीका ने ग्वांतानामो बे की जेल से पांच अफ़ग़ान कैदियों को रिहा किया.
व्हाइट हाउस ने जहां कैदियों की इस अदला-बदली का बचाव किया है, वहीं अमरीका में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने इसे आतंकवाद के मुद्दे पर नरमी दिखाने वाले कदम बताया है.
सार्जेंट बेर्गेडेल इकलौते अमरीकी सैनिक हैं जो अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की क़ैद में थे.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा है कि सार्जेंट बेर्गेडेल की रिहाई अमरीका की उस प्रतिबद्धता की याद दिलाती है जिसके तहत युद्धक्षेत्र में किसी भी सैनिक को नहीं छोड़ा जाएगा.
अफ़ग़ान सरकार नाराज़
मुल्ला उमर ने 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमले के बाद जब से अफगानिस्तान छोड़ा है, उनकी तरफ़ से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया था और न ही उन्हें सार्वजनिक तौर पर देखा गया.
लेकिन अमरीकी सैनिक की रिहाई के बदले छूटे पांच तालिबान कैदियों पर उन्होंने बयान दिया है.
अपने बयान में उन्होंने कहा है, “मैं समूचे अफ़ग़ान मुस्लिम राष्ट्र को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
वहीं अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने क़ैदियों की इस अदला-बदली की निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. अफ़ग़ान सरकार के अनुसार उसे इस तरह की डील होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
जिन पांच अफ़ग़ान लोगों को रिहा किया गया है उन्हें अमरीकी कैद में मौजूद अहम कैदी माना जाता था. इन्हें 2001 में अमरीकी सैन्य अभियान के तहत हिरासत में लिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)