पूर्वी अफ्रीका में 5,000 साल पुराना सबसे बड़े कब्रिस्तान का पता लगा
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने पूर्वी अफ्रीका में शुरुआती और सबसे बड़े कब्रिस्तान का पता लगाया है, जो 5,000 साल पहले गड़रियों ने बनाया था. केन्या में तुर्काना झील के पास स्थित लोथागम नार्थ पिलर साइट को एक समानतावादी समाज ने बनाया था. इस तरह की एक बड़ी सार्वजनिक परियोजना का निर्माण इस अवधारणा का खंडन […]
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने पूर्वी अफ्रीका में शुरुआती और सबसे बड़े कब्रिस्तान का पता लगाया है, जो 5,000 साल पहले गड़रियों ने बनाया था. केन्या में तुर्काना झील के पास स्थित लोथागम नार्थ पिलर साइट को एक समानतावादी समाज ने बनाया था.
इस तरह की एक बड़ी सार्वजनिक परियोजना का निर्माण इस अवधारणा का खंडन करता है कि कई स्तरों वाले एक सामाजिक पदसोपान वाली व्यवस्था में ही यह संभव है.
इस कब्रिस्तान का निर्माण 5000 से लेकर 4300 साल पहले किया गया होगा. अमेरिका के स्टोनी ब्रूक विश्वविद्यालय और जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर द साइंस ऑफ ह्यूमन हिस्ट्री के शोधार्थियों के मुताबिक, प्रारंभिक गड़रियों ने करीब 30 मीटर की परिधि वाला एक ढांचा बनाया था. इस कब्रिस्तान के मध्य में 580 लोगों को दफानाए जाने का अनुमान है.