पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव पर फरवरी में सुनवाई करेगा इंटरनेशनल कोर्ट
इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले की अगले साल फरवरी में एक हफ्ते सुनवाई करेगा. जाधव (47) को पकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोपों में पिछले साल अप्रैल में मौत की सजा सुनायी थी. पाकिस्तान का दावा है कि इसके सुरक्षा बलों ने जाधव को अपने बलूचिस्तान […]
इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले की अगले साल फरवरी में एक हफ्ते सुनवाई करेगा. जाधव (47) को पकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोपों में पिछले साल अप्रैल में मौत की सजा सुनायी थी. पाकिस्तान का दावा है कि इसके सुरक्षा बलों ने जाधव को अपने बलूचिस्तान प्रांत से मार्च 2016 में गिरफ्तार किया था. उन्होंने कथित तौर पर ईरान से पाकिस्तान की सीमा के अंदर प्रवेश किया था. वहीं, भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है. भारत ने इस फैसले के खिलाफ पिछले साल मई में आइसीजे का रुख किया था.