वाजपेयी की अस्थियों पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस ने लगाया आरोप
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि उसके किसी भी नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी से नहीं सीखा और वे केवल ‘‘तुच्छ राजनीतिक लाभ’ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों का ‘‘इस्तेमाल’ कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी और विपक्षी दल की आलोचना करने के लिए […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि उसके किसी भी नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी से नहीं सीखा और वे केवल ‘‘तुच्छ राजनीतिक लाभ’ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों का ‘‘इस्तेमाल’ कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने सोनिया गांधी और विपक्षी दल की आलोचना करने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा प्रयोग किये गये शब्दों पर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह राजनीति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहा है और उनकी अस्थियां अभी विसर्जित नहीं हुई हैं लेकिन वाजपेयी ने जो कहा, भाजपा ने उसका अनुसरण नहीं किया.’ सिंह ने कहा, ‘‘जिस तरह के शब्दों का वे इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस स्तर तक भाजपा गिरगयी है, भाजपा नेताओं ने वाजपेयी के भाषणों से शब्दों और विचारों में से कुछ भी नहीं लिया.’ बाद में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘परिजनों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अंतिम संस्कार किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियां हड़प लीं और वे तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा नेता हर दिन नया निम्न स्तर खोज लेते हैं.’