मॉस्को में पुलिसकर्मी पर हमला, हमलावर को पुलिस ने मार गिराया
मॉस्को : रूस के अशांत उत्तरी काकेशस प्रांत के रहने वाले एक व्यक्ति ने मॉस्को में विदेश मंत्रालय के भवन के पास पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी घायल हो गया. देश की शीर्ष जांच एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ ने बताया कि हमलावर ने गुरुवारको विदेश […]
मॉस्को : रूस के अशांत उत्तरी काकेशस प्रांत के रहने वाले एक व्यक्ति ने मॉस्को में विदेश मंत्रालय के भवन के पास पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी घायल हो गया.
देश की शीर्ष जांच एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ ने बताया कि हमलावर ने गुरुवारको विदेश मंत्रालय के भवन के बाहर दो पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी घायल हो गया.
संवाद समिति इंटरफैक्स के अनुसार, पुलिस ने हमलावर की पहचान उत्तर काकेशस निवासी 30 वर्षीय रेनात कुनाशेव के रूप में की है. संवाद समिति का कहना है कि हमलावर ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जिस हथियार का प्रयोग किया, वह जानलेवा नहीं था.
तास और इंटरफैक्स ने बाद में पुलिस के हवाले से लिखा कि हमलावर की सिर में चोट लगने से मौत हो गयी है. घटना के पीछे हमलावर की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस का कहना है कि इसके संबंध इस्लामिक आतंकवादियों से होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं