संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सभी देशों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके देशों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को करारी हार का सामना करना पड़े.
राजदूत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे देशों के साथ अमेरिका अपना सहयोग बढ़ायेगा और इस दिशा में मजबूत ताकत बना रहेगा.
RT @USUN: “Terrorists never stop looking for new opportunities, so we cannot let our guard down.” pic.twitter.com/5AQCv1NgO9
— Archive: Ambassador Nikki Haley (@AmbNikkiHaley) August 23, 2018
उन्होंने सुरक्षा परिषद में गुरुवारको बताया कि इस आतंकवादी समूह की विचारधारा विश्व के नये-नये स्थानों पर अपना पैर पसार रही है. यह एक ऐसा दुश्मन है, जो अपने आपको किसी भी स्थान पर ढाल रहा है. हेली ने देशों से अपील की है कि वह चतुराई के साथ इस्लामिक स्टेट को करारी हार दें और ऐसे संघर्ष क्षेत्रों को समाप्त करें जहां चरमपंथी समूहों को पलने-बढ़ने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र आइएसआइएस और तालिबान के खिलाफ लड़ाई में मजबूत ताकत बनी रहेगी.’