ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के हजारों कैथलिकों ने उस विधेयक के खिलाफ अपना पद छोड़ दिया है, जिसके पारित होने से पोप फ्रांसिस के देश में गर्भपात वैध हो सकता था.
ब्यूनस आयर्स स्थित मुख्यालय में अर्जेंटाइन एपिस्कोपल सम्मेलन में गिरिजाघर की भूमिका से नाराज कैथलिकों की सूची पेश की गयी.
गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने वाले विधेयक को सीनेट ने नौ अगस्त को नामंजूर कर दिया था. इससे दो महीने पहले ही चैंबर के प्रतिनिधियों ने इसे आंशिक मंजूरी दी थी.