लंदन : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन में कई अरब डॉलर वाले राफेल समझौते का मुद्दा उठाया. उन्होंने भाजपा सरकार पर कर्ज में फंसे एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए करार में बदलाव करने का आरोप लगाया.
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युमनाई यूनियन (ब्रिटेन) के साथ बातचीत में गांधी ने राफेल समझौते में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कारोबारी का पक्ष लेने का आरोप लगाया, जिसके पास विमान उत्पादन का कोई अनुभव नहीं था.
गांधी इस समझौते को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते रहे हैं.वह सरकार पर यूपीए के पूर्व शासन में तय हुए समझौते से ज्यादा कीमत पर करार का आरोप लगाते रहे हैं.