पश्चिमी ईरान 6.0 की तीव्रता के भूकंप से हिला
तेहरान: पश्चिमी ईरान में इराक से लगी सीमा के निकटरविवारको भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता छह मापी गयी है. ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के अनुसार, करमानशाह प्रांत के जावनरूड शहर से 26 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया. इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने बताया, क्यों […]
तेहरान: पश्चिमी ईरान में इराक से लगी सीमा के निकटरविवारको भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता छह मापी गयी है. ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के अनुसार, करमानशाह प्रांत के जावनरूड शहर से 26 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने बताया, क्यों करते हैं लोग मोदी और ट्रंप जैसे नेताओं की तारीफ
‘यूएसजीएस’ के शुरुआती आकलन के अनुसार, भूकंप संबंधी ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप के कारण कुछ लोगों के हताहत होने की भी आशंका है. ईरान दो प्रमुख विवर्तनिक प्लेटों पर स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आता रहता है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 साल की उम्र में निधन
पिछले साल सात नवंबर को करमानशाह प्रांत में आये 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 620 लोगों की मौत हो गयी थी और आठ अन्य लोग इराक में भी मारे गये थे.