VIDEO : डीएसजीएमसी प्रमुख मंजीत सिंह पर अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का हमला

न्यूयॉर्क : ‘दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधन समिति’ (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मंजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में कथित खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें उनका एक साथी घायल हो गया. VIDEO न्यूयॉर्क के बाद कैलिफोर्निया पहुंचे सिंह ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के समारोहों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 12:29 PM

न्यूयॉर्क : ‘दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधन समिति’ (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मंजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में कथित खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें उनका एक साथी घायल हो गया.

VIDEO

न्यूयॉर्क के बाद कैलिफोर्निया पहुंचे सिंह ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के समारोहों के सिलसिले में सिख समुदाय से चर्चा करना था, जो अगले साल है। ‘शिरोमणि अकाली दल’ (एसएडी) के नेता पर यह दूसरा हमला है. इससे पहले उन पर न्यूयॉर्क में हमला किया गया था. सिंह कैलिफोर्निया के युबा शहर स्थित प्रमुख गुरद्वारे गए थे, तभी ‘खालिस्तान 2020 जनमत संग्रह’ का समर्थन करने वाले 30-35 लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया.

सिंह ने कहा, ‘‘मैं घायल हूं. उन्होंने मुझे धक्का दिया और क्रूरता से लात मारीं. यह एक निर्मम जानलेवा हमला था.” उन्होंने बताया कि उनका एक साथी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस ने हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.‘डीएसजीएमसी’ के प्रमुख ने कहा कि हमले से वह रुकेंगे या डरेंगे नहीं.

उन्होंने कहा कि खालिस्तान की मांग कर रहे लोग अपनी लड़ाई जारी रख सकते हैं लेकिन हिंसा इसका कोई तरीका नहीं है. सिंह ने कहा कि, ‘‘हम खालिस्तान के लिए लड़ाई का हिस्सा नहीं बनेंगे.”

Next Article

Exit mobile version