‘बांड 24’ में दिखेंगी पेनोलोप क्रूज?
आगामी ‘बांड 24’ में एजेंट 007 की प्रेमिका के तौर पर पेनोलोप क्रूज नजर आ सकती हैं. ‘एशशोबिज’ के मुताबिक, बांड गर्ल की भूमिका के लिए 40 वर्षीय अभिनेत्री को सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. अटकलें हैं कि उन्हें इस भूमिका की पेशकश हुयी है. अगर सबकुछ ठीक ठाक रहता है तो ‘बांड’ […]
आगामी ‘बांड 24’ में एजेंट 007 की प्रेमिका के तौर पर पेनोलोप क्रूज नजर आ सकती हैं. ‘एशशोबिज’ के मुताबिक, बांड गर्ल की भूमिका के लिए 40 वर्षीय अभिनेत्री को सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. अटकलें हैं कि उन्हें इस भूमिका की पेशकश हुयी है.
अगर सबकुछ ठीक ठाक रहता है तो ‘बांड’ इतिहास में वह पहली स्पेनिश गर्ल हो जाएंगी जो एजेंट को लुभाती नजर आएंगी. प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्माता ने इससे पहले पेनोलोप से संपर्क साधा था लेकिन दूसरी प्रतिबद्धताओं की वजह से वह उपलब्ध नहीं हो पायी थी. इस संबंध में लगातार चर्चा चल रही है.