जापान के पर्यटक को उत्तर कोरिया ने अपने देश से निकाला, कही यह बात

तोक्यो : उत्तर कोरिया ने कहा है कि हिरासत में लिये गये एक जापानी व्यक्ति को देश से निष्कासित कर दिया गया है. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी. एजेंसी ने रविवार को कहा कि तोमोयुकी सुगीमोतो को ‘उसके अपराध’ के बारे में पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:30 AM

तोक्यो : उत्तर कोरिया ने कहा है कि हिरासत में लिये गये एक जापानी व्यक्ति को देश से निष्कासित कर दिया गया है. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी.

एजेंसी ने रविवार को कहा कि तोमोयुकी सुगीमोतो को ‘उसके अपराध’ के बारे में पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया था. हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि उसका अपराध क्या है.

संक्षिप्त खबर में कहा गया है कि अधिकारियों ने मानवता के सिद्धांत पर नरमी बरतते हुए उसे छोड़ने और देश से निष्कासित करने का फैसला किया है. उसने सुगीमोतो को पर्यटक बताया.

जापान सरकार ने दो सप्ताह पहले पुष्टि की थी कि वह उन रिपोर्टों की जांच कर रही है कि उसके एक नागरिक को हिरासत में लिया गया है. जापान की क्योदो न्यूज एजेंसी ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति वीडियोग्राफर माना जा रहा है और उस पर एक सैन्य केंद्र का वीडियो बनाने का संदेह है.

Next Article

Exit mobile version