बीमार लोगों के लिए बड़े काम का है यह Mobile App

मेलबर्न : स्मार्टफोन का एप्लिकेशन (एप्प) दिल के मरीजों के लिए जीवनदायी बन सकताहै. एक नये अध्ययन में यह पता चला है कि मेडिकेशन रिमाइंडर एप्प मरीजों को समय पर दवा लेना याद दिला सकते हैं. अध्ययन ‘हार्ट’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. इसमें पता चलता है कि उच्च-गुणवत्ता वाले आधुनिक मेडिकेशन रिमाइंडर एप्प दिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 3:08 PM

मेलबर्न : स्मार्टफोन का एप्लिकेशन (एप्प) दिल के मरीजों के लिए जीवनदायी बन सकताहै. एक नये अध्ययन में यह पता चला है कि मेडिकेशन रिमाइंडर एप्प मरीजों को समय पर दवा लेना याद दिला सकते हैं. अध्ययन ‘हार्ट’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. इसमें पता चलता है कि उच्च-गुणवत्ता वाले आधुनिक मेडिकेशन रिमाइंडर एप्प दिल से संबंधित बीमारियों के मरीजों में दवा समय पर लेने की प्रवृत्ति बढ़ाते हैं.

इसे भी पढ़ें : बैक्टीरिया से लड़ती है यह मिट्टी, भर सकते हैं जख्म, अमेरिका में एक रिसर्च से हुआ खुलासा

मेडिकेशन एप्प यूं तो लंबे समय से ऑनलाइन उपलब्ध रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब अनुसंधानकर्ताओं ने दिल के मरीजों पर पड़ने वाले इनके प्रभाव का पता लगाया है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की है कि ये एप्प स्वास्थ्य और मानव व्यवहार के संदर्भ में काम करते हैं या नहीं.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दिल के मरीजों में धमनी से संबंधित रोग वैश्विक तौर पर मौत का प्रमुख कारण होते हैं और करीब 40 प्रतिशत मरीज समय पर दवा लेने के आदी नहीं होते हैं. इसलिए उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक होता है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : झारखंड की सेहत बिगाड़ रहे बिना डॉक्टर के तीन मेडिकल कॉलेज, स्टाफ भी नदारद

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर जूली रेडफर्न ने बताया, ‘धमनी से संबंधित हृदय रोग के मरीज अधिक मात्रा में दवाएं लेने से परेशान हो सकते हैं, क्योंकि आमतौर पर उन्हें चार तरह की दवाएं लिखी जाती हैं, जिन्हें कभी-कभी दिन में तीन बार लेना पड़ता है.’

सिडनी यूनिवर्सिटी से कार्ला सैंटो ने बताया, ‘यह उत्साहजनक है कि एक मूलभूत एप्प, जिनमें से कुछ को मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है, वे लोगों की दवा लेने की प्रवृत्ति में सुधार कर सकते हैं और सेहत की जटिलताओं को रोक सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version