लंदन : ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने के मामले में जुर्माना लगाया गया है और उसके वाहन चलाने पर 17 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. व्यक्ति की नाराज गर्लफ्रेंड ने ही उसके शराब पीकर गाड़ी चलाने की सूचना पुलिस को दी थी. कमलजीत सागू 18 जून को अपना 44वां जन्मदिन मनाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर से बाहर गसे हुए थे. इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया.
इसे भी पढ़ें : PHOTO: गर्लफ्रेंड तानिया संग डिनर डेट पर स्पॉट हुए सुनील शेट्टी के बेटे अहान
इसके बाद सागू अपनी कार से सिगरेट पेपर खरीदने के लिए निकले. इसी दौरान उनकी महिला मित्र ने पुलिस को फोन करके सागू के नशे की हालत में वाहन चलाने की सूचना दी. अभियोजक लोर्ना रिमेल ने नार्थ टिनेसाइड की मजिस्ट्रेट अदालत को बताया कि सागू के नशे की हालत में गाड़ी चलाने की सूचना उनकी साथी ने दी और बाद में पुलिस ने उन्हें कार चालक की सीट पर पाया.
उन्होंने बताया कि सागू श्वास परीक्षण पास नहीं कर पाये. अदालत ने इसके बाद सागू पर 583 पाउंड का जुर्माना लगाया. उसने व्यक्ति को कानूनी खर्च के रूप में 85 पाउंड और पीड़ित अधिभार के रूप में 58 पाउंड का भुगतान करने का भी निर्देश दिया.