14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां मिली लेस्बियन जोड़ों को बेंत मारने की सजा ? बचाव में आगे आया एम्नेस्टी

कुआलालंपुर : मलेशिया में लेस्बियन जोड़ों को बेंत मारने की सजा को क्रूर और अन्यायपूर्ण बताते हुए एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने इसे खत्म करने का अनुरोध किया. शरिया अदालत ने इस महीने की शुरूआत में लेस्बियन सेक्स करने के प्रयास के दोषी 22 और 32 वर्षीय दो अज्ञात मलय महिलाओं को छह बेंत मारने और अर्थ […]

कुआलालंपुर : मलेशिया में लेस्बियन जोड़ों को बेंत मारने की सजा को क्रूर और अन्यायपूर्ण बताते हुए एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने इसे खत्म करने का अनुरोध किया. शरिया अदालत ने इस महीने की शुरूआत में लेस्बियन सेक्स करने के प्रयास के दोषी 22 और 32 वर्षीय दो अज्ञात मलय महिलाओं को छह बेंत मारने और अर्थ दंड की सजा सुनायी थी.

पूर्वोत्तर राज्य तेरेन्गानु में जोड़े को मंगलवार को बेंत मारे जाने थे, लेकिन कुछ कारणों से इसे तीन सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए अदालत के अधिकारियों से तत्काल संपर्क नहीं हो सका है. एम्नेस्टी की मलेशियाई निदेशक ग्वेन ली ने मलेशिया के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सिर्फ देरी पर्याप्त नहीं है.

ली ने एक बयान में कहा, हमें खुशी है कि इन दो महिलाओं को मिली क्रूर और अन्यायपूर्ण सजा कल पूरी नहीं हो पायी. उन्होंने कहा, हालांकि, सिर्फ देरी पर्याप्त नहीं है. दोनों महिलाओं को मिली सजा तुरंत बिना किसी शर्त के रद्द कर दी जानी चाहिए. इस अन्याय को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें