हाजत के बाथरूम की दीवार को किया जायेगा दो फीट
जमुई : कोर्ट हाजत से बीते मंगलवार को पांच कैदियों की फरार होने की घटना के बाद कोर्ट हाजत की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. देर संध्या तक सार्जेट मेजर उदय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों बीएमपी के जवान कोर्ट हाजत के चारों ओर बारवेट वायर लगाने की प्रक्रिया कर रहे थे. पुलिस […]
जमुई : कोर्ट हाजत से बीते मंगलवार को पांच कैदियों की फरार होने की घटना के बाद कोर्ट हाजत की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. देर संध्या तक सार्जेट मेजर उदय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों बीएमपी के जवान कोर्ट हाजत के चारों ओर बारवेट वायर लगाने की प्रक्रिया कर रहे थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से किये जा रहे.
सुरक्षा व्यवस्था में वृद्धि किया गया है. हाजत में कैदियों के रहने तक उसके उपरी तल्ले पर बनाये गये मोरचा पर दस पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की गयी है. साथ ही अब पहले की अपेक्षा और भी ज्यादा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कैदियों की पेशी करायी जायेगी. इसके अलावे जेल से कैदियों को कोर्ट लाने के क्रम में कैदी वाहन के आगे वज्र वाहन तथा पीछे पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था रहेगी.