10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरोरा पुरस्कार विजेता ने दस लाख डॉलर की राशि रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद के लिए दी

वाशिंगटन : म्‍यांमार के सामाजिक कार्यकर्ता एवं औरोरा पुरस्कार से सम्मानित क्याव ला आंग ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए राहत कार्यों के लिए दान करेंगे. क्याव को यह पुरस्कार रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और उनके अधिकारों की […]

वाशिंगटन : म्‍यांमार के सामाजिक कार्यकर्ता एवं औरोरा पुरस्कार से सम्मानित क्याव ला आंग ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए राहत कार्यों के लिए दान करेंगे. क्याव को यह पुरस्कार रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदान किया गया था.

‘औरोरा ह्यूमनेटेरियन इनिशियेटिव’ (एएचआई) ने घोषणा की कि यह राशि तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों मेडेसिन्स सांस फ्रंटियर्स (एमएसएफ), द इंटरनेशनल कैथोलिक माइग्रेशन कमीशन (आईसीएमसी) और रोहिंग्या शरणार्थियों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया करा रही एमईआरसीवाई मलेशिया के बीच वितरित की जायेगी.

एएचआई की स्थापना आर्मेनिया में हुए नरसंहार में बचे लोगों की ओर से की गयी थी. यह संगठन जरूरतमंद लोगों को मूलभूत मानवीय सहायता मुहैया कराता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें