खलीलजाद अफगानिस्तान में सुलह प्रयासों को आगे बढ़ायेंगे

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में सुलह प्रयासों के लिए पूर्व अमेरिकी राजदूत जल्मे खलीलजाद को नियुक्त किया गया है. अफगानिस्तान में अमेरिका के पूर्व राजदूत खलीलजाद क्षेत्र के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं और उनका देश में सभी समुदायों और हितधारकों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 9:34 AM

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में सुलह प्रयासों के लिए पूर्व अमेरिकी राजदूत जल्मे खलीलजाद को नियुक्त किया गया है. अफगानिस्तान में अमेरिका के पूर्व राजदूत खलीलजाद क्षेत्र के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं और उनका देश में सभी समुदायों और हितधारकों के बीच काफी सम्मान है.

उम्मीद है कि उनके मंगलवार से विदेश मंत्रालय से जुड़ने से देश में सुलह प्रयासों को बल मिलेगा. पोम्पिओ ने पाकिस्तान जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘खलीलजाद सुलह प्रयासों पर हमारी सहायता करने के लिए विदेश मंत्रालय की टीम में शामिल होने जा रहे हैं, वह विदेश मंत्रालय की टीम में इस उद्देश्य के लिए प्रमुख व्यक्ति होंगे.’

पोम्पिओ भारत के साथ होने वाली टू प्लस टू वार्ता के लिए पाकिस्तान से रवाना होंगे. पोम्पिओ ने कहा कि खलीलजाद का काम विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो के शीर्ष अधिकारियों के साथ काम करने का होगा और वह अफगान एवं तालिबान के बीच सुलह के लिए अवसर निर्मित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version